अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ और 11वीं के छात्र छात्राओं के लिए पेन यानि परमानेंट एजुकेशन नंबर को अनिवार्य किया है। कक्षा नौ और 11वीं प्रवेश को छात्रों को यूडाइस से मिले परमानेंट एजुकेशन नंबर को अंकित करना होगा। वहीं जिन छात्रों को यूडाइस से परमानेंट एजुकेशन नंबर नहीं मिला है। उन्हें प्रवेश में राहत दी गई है। यूपी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ है। ऐसे में आठवीं पास और 10वीं पास छात्राएं अगली कक्षा में प्रवेश ले रहे हैं। इस बार प्रवेश प्रक्रिया में एक और पहल की गई है। प्रवेश के समय स्कूल यूडाइस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो। यूडाइस में अपलोड छात्रों की जानकारी के अनुसार ही उन्हें परमानेंट एजुकेशन नंबर दिया जाता है। छात्रों को अब कक्षा नौ और 11वीं प्रवेश के लिए होने वाले पंजीकरण में पर...