सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यार्थियों की शैक्षिक कुंडली अब अपार आईडी के माध्यम से तैयार की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने अभिभावकों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से इस संबंध में सहयोग की अपेक्षा की है। बीएसए शैलेश कुमार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी की परिकल्पना को साकार करते हुए कक्षा 12 तक के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की 12 अंकों की यूनिक अपार आईडी तैयार की जा रही है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं का शैक्षिक इतिहास, योग्यता, ग्रेड, प्रमाणपत्र व विभिन्न संस्थाओं में अर्जित उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेंगी। बीएसए के अनुसार अपार आईडी बच्चों के शैक्षिक व करियर विकास में उपयोगी होगी। इससे विद्यालय परिवर्तन, उच्च शिक्षा में प्रवेश त...