गढ़वा, सितम्बर 8 -- गढ़वा, संवाददाता। केंद्र सरकार की न्यू इंडिया लिटरेसी कार्यक्रम के तहत जिलांतर्गत नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षरों को साक्षर बनाने की मुहिम चल रही है। योजनांतर्गत 15 वर्ष से लेकर 50 साल से अधिक आयु वर्ग के निरक्षरों को साक्षर बनाया जा रहा है। उक्त निरक्षरों को अंक और अक्षर का ज्ञान दिया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि कार्यक्रम के तहत दादा-दादी, नाना-नानी उम्र की महिलाएं भी ककहरा से लेकर अंक ज्ञान हासिल कर रही हैं। नवभारत साक्षरता का यह कार्यक्रम 2027 तक संचालित किया जाएगा। तबतक सभी निरक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों में कराए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 2.84 लाख से अधिक निरक्षरों की पहचान की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...