बिल्ल्होर, दिसम्बर 26 -- बिल्हौर/ककवन,संवाददाता। ककवन के मनावा गांव में कब्जेदारों पर एफआईआर और रोक के बावजूद सरकारी भूमि पर दोबारा करा रहे पक्के निर्माण को गुरूवार नायब तहसीलदार बिल्हौर ने बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एसडीएम बिल्हौर डॉ. संजीव दीक्षित और तहसीलदार बिल्हौर अनुभवचंद्रा लगातार सरकारी जमीन कब्जाने वाले माफियाओं को निशाना बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार बिल्हौर सीपी राजपूत गुरूवार को मनावा गांव में बुलडोजर लेकर एक सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण को ध्वस्त कराने पहुंचे। नायब तहसीलदार के मुताबिक मनाव गांव के दीपक पाल, संध्या पाल और मूलचंद्र के खिलाफ सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। और निर्माण कार्य रूकवाया था। आरोपितों के खिलाफ प...