गुमला, जनवरी 10 -- डुमरी प्रतिनिधि। ककड़ोलता आदिवासी धार्मिक स्थल में 23 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्यकीय मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को टांगरडीह ग्राम स्थित झखरकुंबा भवन परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जगरनाथ भगत ने की।मौके पर मोहरलाल उरांव ने राज्यकीय मेले की कार्यक्रम रूप रेखा पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ककड़ोलता आदिवासी धार्मिक स्थल पर लगने वाला राज्यकीय मेला सभी आदिवासियों के लिए आस्था और गौरव का विषय है। इस वर्ष मेले को और अधिक भव्य व सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें धार्मिक स्थल की सजावट,साफ-सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होने बताया कि मेले की सफलता में प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों की अहम भूमिका होगी। मेले में आने वाले अतिथियों और श्रद्धालुओं के स्व...