अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कानपुर में आई लव मोहम्मद को लेकर शुरू हुए विवाद की चिंगारी शुक्रवार को जिले में भी सुलग उठी। अकराबाद में कई स्थानों के अलावा शहर के शाहजमाल व जमालपुर में लव मोहम्मद के पोस्टर लगा दिए गए। पुलिस ने तत्काल पोस्टरों को हटवाया। सपा छात्रसभा के नेता मोहसिन मेवानी को चौकी में बिठा लिया। करीब दो घंटे बाद चेतावनी देकर छोड़ा। ऐहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। चार सितंबर को कानपुर में बिना अनुमति के एक जुलूस निकाला गया था। इसी दौरान सड़क किनारे 'आई लव मोहम्मद' लिखा एक पोस्टर लगाया गया। विरोध के बीच पुलिस ने पोस्टर हटवा दिए। इसके बाद अन्य जिलों में प्रदर्शन होने लगे। वहीं, शुक्रवार सुबह अकराबाद कस्बे में धौरी वाली गली में कई घरों, खंभों, बिजली के पोल व एक दरगाह पर पोस्टर लगा दिए गए। एलआईयू की सूचना प...