गंगापार, जनवरी 15 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ के सदर बाजार, हज्जी टोला सहित कई मोहल्लों में जल निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल निगम द्वारा की जा रही जलापूर्ति पूरी तरह प्रदूषित है, जिससे जनस्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। जल निगम की पाइपलाइन कई स्थानों से टूटी हुई है। इन टूटी पाइपों के कारण नालियों का गंदा पानी पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुंच रहा है। हालात यह हैं कि कभी पानी की आपूर्ति नहीं होती और जब होती है तो बदबूदार और गंदा पानी निकलता है, जिसका उपयोग मजबूरी में नहाने, धोने और यहां तक कि पीने में भी किया जा रहा है। नगरवासियों का कहना है कि इस गंभीर समस्या की शिकायत कई बार जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक कोई ...