प्रयागराज, जुलाई 14 -- शहर के कई मोहल्लों में बिजली विभाग जर्जर तारों और खंभों को बदलने का काम करा रहा है। इसके कारण आपूर्ति बंद की जा रही है। कानपुर उपकेंद्र के अंतर्गत नींवा की 11 केवी लाइन के कार्य के लिए 15 से 22 जुलाई तक सैनिक कॉलोनी, मधुबन विहार व भोला का पुरा क्षेत्र में सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं दूसरी ओर गोविंदपुर उपकेंद्र में जर्जर तारों को बदलने का काम 15 से 22 जुलाई तक होगा। संबंधित मोहल्लों में रोज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान पानी भर लें, ताकि परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...