बिजनौर, सितम्बर 18 -- डीएम जसजीत कौर, सीडीओ पूर्ण बोरा और डीएफओ अभिनव राज के साथ किसानों की बैठक हुई। डीम ने कहा कि गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में मुखोटे वितरित किए जाएंगे। बुधवार को महात्मा विदुर सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने किसानों से कहा कि गुलदार से बचाव के लिए गांव-गांव जाकर जान जागरूक का अभियान चलाया जाएगा तथा गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में मुखौटा वितरण होगा। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने बताया कि डीएम जसजीत कौर के साथ हुई मीटिंग में डीएम ने बताया है कि गुलदार प्रभावित सभी गांव में सोलर लाइट लगवाने, एक और डीएफओ बिजनौर में तैनात करने, अमानगढ़ और नजीबाबाद वन रेंज में पूरी तरह से सोलर फेंसिंग करने, ताकि हाथी आदि से फसलों को नुकसान न हो, वन मित्र गांव गांव बनाए जाने, गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में भी सोलर फेंसिंग लगाए जाने के लिए प्रस्ता...