समस्तीपुर, जून 13 -- रोसड़ा। रोसड़ा पुलिस ने कई मामलों के वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रोसड़ा थाने के इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र के बटहा वार्ड-11 निवासी संतोष महतो का पुत्र विकास कुमार है। उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध रोसड़ा थाने में कुल 8 मामले दर्ज हैं। वहीं इसके अलावे वारिसनगर व बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाने में भी विकास पर मामले दर्ज हैं। उसके पास से लूट की रकम एक हजार हजार रुपये व एक मोबाइल भी बरामद हुई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि बीते कुछ माह से विकास व उसके गिरोह ने थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में लगातार फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि इस मामले में पुलिस इसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पर इन मामलों का मास्टरमाइंड विकास पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। प...