नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने स्वीकार किया कि विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन थोड़ा कमजोर था लेकिन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से उन्होंने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ महिला विश्व कप मैच में अपनी टीम को 10 विकेट की शानदार जीत दिलाई। एलिसा ने सिर्फ 77 गेंद पर 20 चौकों की मदद से नाबाद 113 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 199 रन का लक्ष्य सिर्फ 24.5 ओवर में हासिल कर लिया। उनकी सलामी जोड़ीदार फोएबे लिचफील्ड ने भी नाबाद 84 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 202 रन बनाए। एलिसा ने अपना सातवां वनडे शतक लगाने के बाद कहा, ''मैं शायद स्टंप के पीछे थोड़ी कमजोर थी। जो भी था, मैंने जितना हो सके बल्ले से उसकी भरपाई करने की कोशिश की। मुझे चुनौती पसंद है।'' उन्होंने कहा, ''बांग्लादेश की बल्लेबाजों को आउट करना मुश्किल साबित हुआ...