मोतिहारी, सितम्बर 17 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। जिले में पहले भी कई बार शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोलकर शराब धंधेबाजों को पुलिस के कब्जे से मुक्त करा लिया है। राजेपुर थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं ने एक सैप जवान को स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डाला। वहीं बंजरिया, तुरकौलिया, कोटवा, पीपराकोठी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी को गयी पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर कई पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया था। 6 फरवरी 2018 की रात राजेपुर थाना पुलिस मदुआहां मोड़ के पास वाहन जांच कर रही थी। तभी मुजफ्फरपुर तरफ से आ रही होन्डा सिटी कार व स्कॉर्पियो को रोकने के लिए पुलिस ने हाथ दिया। होंडा सिटी कार तो रुक गयी मगर स्कार्पियो चालक गाड़ी बैक कर भागने लगा। जब नालंदा जिला के महम्मदपुर अस्थावां निवासी सैफ जवान दिनेश कुमार सिन्हा ने गाड़ी रोक...