मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- नगर पालिका ईओ के द्वारा कई बार मौखिक आदेश के बाद भी नव विस्तारित क्षेत्र मीरापुर में निर्माण कार्य नहीं रोका गया। जिस कारण पीडित व्यक्ति ईओ के पास पहुंचा और फिर दोबारा से शिकायत की है। इस मामले में ईओ ने कडी नाराजगी जताते हुए एई निर्माण नेपाल सिंह को तलब किया। ईओ ने काम रूकवाते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश एई निर्माण को दिए। नव विस्तारित क्षेत्र मीरापुर में पिछले कई दिनों से सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। यहां पर सड़क निर्माण से पहले नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। जबकि नियमानुसार सड़क से पहले नाली का निर्माण कराया जाता है। यहां पर नाली न बनने के कारण पूरे क्षेत्र का पानी एक व्यक्ति के करीब पांच बीघा खेत में जा रहा है। जिस कारण वह अपने खेत में कोई काम नहीं कर पा रहा है। इस संबंध में वह कई बार डीएम,...