बेगुसराय, अगस्त 28 -- बीहट। ग्रिड उपकेन्द्र बेगूसराय में ग्रिड मेंटेनेंस तथा एसएएस परियोजना कार्य को लेकर 33 केवी के सम्पूर्ण पीएसएस-यथा जीरोमाइल, बेगूसराय, भगवानपुर, वीरपुर, बनबारीपुर, बभनगामा, बगराहाडीह फीडर की बिजली आपूर्ति 29 अगस्त को तीन घंटे के लिए बंद रहेगी। संचरण अंचल बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता जावेद अनवर ने बताया कि 29 अगस्त को सुबह नौ बजे से अपराह्न 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कार्यपालक अभियंता ने विद्युत संबंधी जरूरी कार्य शटडाउन से पूर्व कर लेने की अपील उपभोक्ताओं से की है ताकि शटडाउन के दौरान परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 28 अगस्त को छह घंटे का शटडाउन लेना था लेकिन अत्यधिक गर्मी की वजह से तीन घंटे का ही शटडाउन लिया गया। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...