सीवान, जून 7 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के दिनों में सभी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन होना है लेकिन नगर पंचायत सहित प्रखंड में यह धरातल पर कहीं नहीं संचालित हो रहा है। केवल कागजों में ही यह सिमटकर रह गया है। समर कैंप में वर्ग पांच व छह के कमजोर बच्चे को गणित विषय में शिक्षा प्रदान करना है। प्रधान शिक्षक की सहमति से यह कार्य शिक्षा सेवक, तालहमी मरकज, बिहार विकास कौशल से जुड़े युवा साथी को पढ़ाना है। लेकिन अभी तक इसका चयन नहीं हो पाया है। यहां तक कि कमजोर बच्चों का भी चयन नहीं हो पाया है। प्रत्येक केन्द्र पर दस से पंद्रह बच्चों को पढाना है। कई एचएम ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में अब आराम करें कि बच्चे को पढ़ाएं। जबकि उत्क्रमित विद्यालय खोरी पाकर में पढ़ते हुए समर कैंप में देखा गया। इसमें प्रधानाध्यापक संजय कुमार राम की अहम भूमि...