चतरा, दिसम्बर 20 -- चतरा संवाददाता चतरा जिला के 33 पैक्सों में से आधा दर्जन से अधिक पक्सों में धान की खरीदारी शुरूनहीं हुई। वैसे 15 दिसंबर से पैक्सों का उदघाटन शुरू हुआ है, जो आज भी चल रहा है। जिले के सभी 33 पैक्स केंद्रों को खोल तो दिया गया है लेकिन धान की खरीदारी अभी गिने चुने पैक्स केंद्रों पर ही हो रहा है। पैक्स खुले हैं लेकिन कई का अभी तक उदघाटन भी नहीं हुआ है। धान की खरीदारी के लिए विधायक द्वारा पैकस का उद्घाटन हर दिन किसी न किसी प्रखंडमें किया जा रहा है। कई पैकसो में बिजली और सीसीटीवी कैमरा लगा है, कई पैक्स में अभी भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। धान की खरीदारी के लिए शुक्रवार तक जिले के 11916 निबंधित किसानों में से 1496 किसानों को धान की बिक्री करने के लिए एसएमएस भेजा जा चुका है। जिन किसानों को एसएमएस भेजा गया है, उसमें से 140 किस...