जमशेदपुर, जुलाई 16 -- जमशेदपुर । कई दिनों की बारिश के बाद बुधवार को आसमान साफ हुआ और अच्छी धूप निकली। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि उत्तरी झारखंड के क्षेत्र में भारी वर्षा होगी लेकिन कोल्हान क्षेत्र में कहीं-कहीं पर वर्षा हो सकती है लेकिन यह वर्षा हल्की या मध्यम दर्जे की होगी। वर्षा भी कुछ देर के लिए होगी तथा आसमान साफ रहेगा। धूप निकलने के साथ शहर की गतिविधियां बढ़ गई और लोग जो अभी तक बारिश के कारण घरों में थे वे भी बाहर निकलने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...