मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- जनपद में बीते कई दिनों से जारी प्रकृति का 'टॉर्चर' आज कुछ कम हुआ। कड़ाके की ठंड, हाड़ कंपाने वाली शीतलहर और घने कोहरे के कारण जो जनपद मानो 'फ्रीज' सा हो गया था। मंगलवार सुबह धूप की सुनहरी किरणें उतरते ही जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आई। पिछले करीब एक हफ्ते से शहर कोहरे की ऐसी सफेद चादर में लिपटा था कि दिन और रात का फर्क मिट सा गया था। बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों के भीतर दुबकने पर मजबूर कर दिया था। हाईवे पर विजिबिलिटी शून्य होने के कारण वाहनों के पहिये थम से गए थे। जो गाड़ियां चल भी रही थीं, वे हेडलाइट जलाकर रेंगने को मजबूर थीं। लेकिन मंगलवार सुबह 10 बजे जैसे ही बादलों की घेराबंदी तोड़कर सूरज निकला, लोगों ने राहत की सांस ली। मंगलवार को तापमान अधिकतम 18.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया अल...