आगरा, अगस्त 26 -- राजस्थान प्रांत के देव स्थान गोगामेड़ी से जनपद के श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। यहां हर साल ही भादप्रद मास में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं। यहां मान्यता है कि बाबा जाहरवीर के दर्शन व पूजा अर्चना से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसी मान्यता के चलते सोरों के रफातपुर गांव से भी समूह बनाकर लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। राजस्थान प्रांत के देव स्थान गोगामेडी में जाहरवीर बाबा के समाधि स्थल पर सबसे अधिक भीड़ भादप्रद मास की नवमी को रहती है। बताया जाता है कि इसी दिन बाबा जाहरवीर का जन्म हुआ था। नवमी को दर्शन करने के लिए यहां कई किमी लंबी लाइन में लगकर श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते हैं। मान्यता है कि इस दिन दर्शन करने से अधिक पुण्य प्राप्त होता है। बाबा की समाधि पर चंदन लगाकर मत्था टेकते हैं। ट्र...