मुरादाबाद, जनवरी 22 -- मुरादाबाद में आयोजित उदीषा साहित्य महोत्सव में कई आकर्षण होंगे। कार्यक्रमों के लिए 6 मंच बनाए गए हैं। इसमें दुष्यंत मंच सबसे बड़ा है। इसके अलावा जॉन एलिया मंच, रामगंगा लान भी खास है। पांच दिन के कार्यक्रम में अभिनेता आशुतोष राणा, प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह, शायर वसीम बरेलवी, शास्त्रीय गायक पं. साजन मिश्र, गायक मनोज तिवारी और सोना महापात्रा की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण रहेंगी। पत्रकार सौरभ द्विवेदी और जेन जी के लोकप्रिय लेखक चेतन भगत भी महोत्सव में हिस्सा होंगे। इसके अलावा लेखक अक्षत गुप्ता, नियाजी ब्रदर्स तथा सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की उपस्थिति आयोजन को और गरिमा प्रदान करेगी। कार्यक्रमों के लिए बनाए गए हैं छह मंच दुष्यंत मंच जौन एलिया जोन रामगंगा लान्स शारदा मंडप भिखारी ठाकुर मंच स्पंदन सरोवर ये भी रहेंगे ...