गढ़वा, दिसम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले में इस साल कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा तो कई का ठहराव शुरू हुआ। सांसद विष्णु दयाल राम ने लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्रों में कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग की। उसका परिणाम रहा कि कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया, लेकिन कुछ के परिचालन शुरू होने की प्रतीक्षा अभी भी है। रेलवे बोर्ड की ओर से ठंड के मौसम में कोहरे का बहाना बनाकर 12873/12874 हटिया-आनंद विहार अप/डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का परिचालन एक दिसंबर से 27 फरवरी 2026 तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त निर्णय को निरस्त करते हुए सांसद ने झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः परिचालन शुरू कराने की मांग की है। ट्रेन संख्या 15077/15078 टनकपुर बरवाडीह त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस जो बरवाडीह से चलकर पलामू संसदीय क्षेत्र ...