भागलपुर, अगस्त 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगा का जलस्तर गुरुवार को खतरे के निशान से ऊपर रहने के कारण शहरी क्षेत्र के गंगाघाट के किनारे बसे मोहल्लों में पानी का प्रेशर अबतक बना हुआ है। कई घरों व सड़कों पर अबतक पानी जमा है। हालांकि जलस्तर में आंशिक कमी होने से 25 फीसदी घरों से पानी निकला है। लेकिन घरों के आसपास गंदगी के कारण लोगों का दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है। घर के अंदर चारों तरफ कीचड़ पसरा हुआ है। मोहल्लों की सड़कों का यही हाल है। नालियों का पानी निकासी नहीं होने से घरों में कीड़े घुस रहे हैं। शौचालय की टंकियों में पानी भरने से स्थिति और भी गंभीर हो गयी है। इस नारकीय स्थिति में परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है। यह स्थिति नगर निगम क्षेत्र के चंपानगर से लेकर नरगाकोठी, साहेबगंज, विश्वविद्यालय क्षेत्र, किलाघाट, सखीचंद घाट, बूढ़ान...