गौरीगंज, जून 17 -- संग्रामपुर। संवाददाता रविवार को आए आंधी तूफान में लगभग बिजली के 20 पोल टूट गए थे। वहीं ट्रांसफार्मर भी पोल के साथ गिर गया था। जिससे लगभग 60 घंटे से दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित है। लोग भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। ब्लाक क्षेत्र में आई आंधी से बिजली के तार और खंभे टूट गए थे। 60 घंटे बाद मंगलवार को बिजली विभाग नींद से जागा और टूटे तार, पोल व ट्रांसफार्मर की मरमम्मत का काम शुरू किया। बिजली आपूर्ति बंद होने से संग्रामपुर ब्लॉक कार्यालय, थाना परिसर, सीएचसी सहित अन्य विभागों के साथ दर्जनों गांवों के लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ा है। बिजली न होने का बहाना कर ब्लॉक कर्मी ग्रामीणों को वापस लौटा रहे हैं। मंगलवार की शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी। क्षेत्र के जिरहा पावर हाउस पर नेवादा फीडर के करीब 11 बिजली पोल टू...