सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- रेलवे यार्ड क्षेत्र में ओवर ब्रिज निर्माण के चलते बाधक 33 केवी विद्युत लाइनों को स्थानांतरित किया जाएगा। जिसके चलते आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और हुसैन बस्ती स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्रों से जुड़े समस्त 11 केवी फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उधर, मानकमऊ स्थित 33/11 केवी उपकेन्द्र पर बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत औद्योगिक फीडर के क्षतिग्रस्त पोल बदले जाएंगे और नवादा रोड, ओजपुरा व साहिबजी नगर क्षेत्रों में रखरखाव एवं पेड़ कटान का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक (4 घंटे) विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में जनक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, हुसैन बस्ती, नवादा रोड, अंकित विहार, वेद विहार, काजीपुरा, फतेहपुर जट्ट, गांधी नगर, अभिषेक नगर, कोरीमाजरा, प्रण...