गया, जनवरी 14 -- वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर गया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से कई कांडों में फरार चल रहे जिले के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी सीता भुइयां उर्फ हित कुमार है। एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में गुरुआ थाना क्षेत्र के जयपुर गांव में पोकलेन मशीन से सरकारी कार्य कराया जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने पोकलेन मशीन की चाभी छीन ली और ठेकेदार से रंगदारी की मांग की। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले में गुरुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ही इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सूचन...