लखनऊ, जून 17 -- शहर के कई इलाकों में सुबह बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। करीब 10 बजे तक हवा में शीतलता रही। इस दौरान अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन रुक रुक कर बारिश होने का पूर्वानुमान है। मानसून भी यूपी के करीब आ चुका है। मौसम विभाग ने 23 जून तक लखनऊ मे मानसून के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जारी किया है। दूसरी ओर पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक चक्रवाती स्थिति बनी हुई है जिसे पुरवा हवा से ताकत मिल रही है। यह स्थिति अगले 48 घंटे जारी रहेगी। इसलिए मौसम विभाग का कहना है कि बादलों की आवाजाही के बीच बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा। विशेष रूप से 18, 19 और 20 जून को लखनऊ में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है। वहीं, सोमवार को सुबह बारिश और बूंदाबांदी से मौसम अच्छा हो गया। दुबग...