नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी जिला साइबर थाना पुलिस ने एक बहुराज्यीय अभियान में ऐसे ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश पर दोगुना फायदा देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये हड़प रहा था। पुलिस ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में छापेमारी कर मंगू सिंह, हरि किशन सिंह, अक्षय, मुकुल और विक्रम को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि गिरोह का संचालन कंबोडिया से जुड़े साइबर नेटवर्क के जरिए हो रहा था। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के अनुसार, पीड़ित आर. चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ऊंचे मुनाफे के नाम पर निवेश का लालच दिया गया। आरोपियों ने शुरुआत में छोटी रकम पर लाभ देकर भरोसा जीता और बाद में 10.7 लाख रुपये निवेश करवा लिए। जब पीड़ित ने रकम निक...