शाहजहांपुर, दिसम्बर 17 -- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव बसखेरा खुर्द निवासी नवनीत सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे इटौली से पुवायां की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक कंबाइन मशीन में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे बिना किसी चेतावनी संकेत के भारी कृषि मशीनें खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे अक्सर हादसे होते र...