मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आगामी 13 सितंबर को कचहरी परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर कंबाइंड बिल्डिंग व खुदीराम बोस स्टेडियम परिसर को वाहन पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसका उद्देश्य अधिवक्ताओं व पक्षकारों के वाहनों की पार्किंग की समस्याओं से निबटना है। इसको लेकर गुरुवार को व्यवहार न्यायालय सभागार में बैठक हुई। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-प्रथम गिरधारी उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। दोनों अधिवक्ता संघों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले के निष्पादन सहित पूरी व्यवस्था में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी, जिला बार एसोसिए...