कानपुर, दिसम्बर 24 -- कंबल आते ही प्रशासन ने शुरु कराया वितरण -कई जगह लेखपालों के जरिये गरीबों तक पहुंचाये कंबल फोटो-24एकेबी 22 परिचय-राजपुर में कंबल वितरित करते तहसीलदार व अन्य कानपुर देहात/राजपुर, संवाददाता। डीएम के निर्देशन में शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप को देखते हुए जनपद की विभिन्न तहसीलों में जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्तियों को कंबल वितरण कराया गया। डीएम कपिल सिंह ने कहाकि सार्वजनिक स्थलों पर अलावों की व्यवस्थाओं का कड़ाई से पालन करते हुए संबंधित तहसीलों के तहसीलदार एवं एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया जाये। इस पर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरों, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था का जायजा लिया जाये। वहीं कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से सिकंदरा त...