नई दिल्ली, जून 26 -- महिंद्रा अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो-N (Mahindra Scorpio-N) का एक नया टेक्नोलॉजी-लोडेड वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है, जो अब और ज्यादा प्रीमियम और सुरक्षित होगी। कंपनी ने इस अपडेटेड मॉडल में लेवल-2 ADAS (Level-2 Advanced Driver Assistance System) फीचर्स देने की पुष्टि की है, जो इसे सेगमेंट की सबसे एडवांस्ड SUVs में से एक बना देगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महिंद्रा बोलेरो CNG लॉन्च, 80 लीटर का टैंक फुल होने पर 400Km तक दौड़ेगानया क्या है? महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में अब एक नया वैरिएंट Z8T जोड़ा जाएगा, जो मौजूदा Z8 वैरिएंट के ऊपर होगा। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (Electronic Parking Brake) और ऑटो होल्ड (Auto Hold) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा सबसे टॉप-स्पेक वैरिएंट Z8L अब लेवल-2 ADAS टे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.