नई दिल्ली, अगस्त 22 -- OnePlus Pad 3 खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने नए टैबलेट की फर्स्ट सेल डेट की घोषणा कर दी है। टैब अब से बस कुछ दिनों के बाद खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि कंपनी ने जून 2025 में इस टैबलेट को भारत में वनप्लस 13s के साथ लॉन्च किया गया था। यह एंड्रॉयड टैबलेट दो कलर में उपलब्ध है और इसमें 3.4K रिजॉल्यूशन वाला 13.2 इंच का डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस यह दुनिया का सबसे तेज टैबलेट है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 12,140mAh की बैटरी है। चलिए बताते हैं भारत में कब से मिलेगा यह टैब...OnePlus Pad 3 की पहली सेल कंपनी ने बताया कि वनप्लस पैड 3 की बिक्री भारत में 5 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होग...