नई दिल्ली, जून 12 -- Vivo X Fold 5: किताब की तरह खुलने वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। Vivo X Fold 5 को इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने अब इसकी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया है। कंपनी ने फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स को भी टीज कर दिया है। फोन को वीवो एक्स फोल्ड 3 की तुलना में पतला और हल्का बताया जा रहा है, जिसका वजन 219 ग्राम है और फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 10.2 एमएम और अनफोल्ड होने पर 4.65 एमएम है। अपकमिंग वीवो एक्स फोल्ड 5 में मेन और कवर डिस्प्ले के लिए 8T LTPO पैनल का उपयोग करने की पुष्टि की गई है। स्क्रीन हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और जीस मास्टर कलर सर्टिफिकेशन प्रदान करेंगी।चलिए एक नजर डालते हैं Vivo X Fold 5 की डिटेल्स पर: यह भी पढ़ें- 84 दिनों तक रोज 3GB डेटा, फ्...