नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- iQOO Z11 Turbo, जिसके जल्द ही चीन में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है, अब कंपनी की वेबसाइट के जरिए देश में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पिछले कुछ समय से अपकमिंग फोन के डिजाइन को टीज कर रही है। अब, कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने iQOO Z11 Turbo के कई खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को कंफर्म कर दिया है, जिसमें इसका चिपसेट, कैमरा, इनग्रेस प्रोटेक्शन रेटिंग और डिस्प्ले साइज शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने फोन के रियर डिजाइन को भी टीज किया है, जिसमें iQOO Z11 Turbo ब्लू कलर में और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिखाया गया है। आईकू के अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में बताते हैं...iQOO Z11 Turbo की कीमत और खासियत (संभावित) चीन की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में, आईकू प्रोडक्ट...