लखनऊ, नवम्बर 3 -- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के पदों पर सीधी भर्ती 2023 परीक्षा दूसरे दिन भी हुई। पहले दिन जहां 47 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी, वहीं दूसरे दिन 34 केंद्रों पर परीक्षा हुई। 30,900 पदों के लिए हुई परीक्षा में रविवार को 13,595 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 60 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी और 40 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा ने शामिल हुए। इस महत्वपूर्ण परीक्षा को सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरे प्रदेश के साथ-साथ लखनऊ में भी व्यापक व्यवस्था की गई। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को सख्त चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सहायक पुलिस आयुक्तो...