मिर्जापुर, जनवरी 14 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के चिखुरिया गांव स्थित कंपोजिट दुकान से चोरों ने बीती रात नगदी और शराब की पेटी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के ददरा पहाड़ी ग्राम पंचायत के चिखुरिया पुरवा में नहर के पास कंपोजिट शराब की दुकान है। दुकान के सेल्समैन राम आसरे ने बताया कि सोमवार रात दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात में अज्ञात चोर दुकान के कमरे की पीछे से दीवार तोड़कर अंदर घुस गए और चार पेटी देसी शराब, दो पेटी बीयर समेत बीस हजार रुपये चुरा ले गए। मंगलवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो पीछे की दीवार टूटी देख होश उड़ गए। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना कर वापस लौट गई। इसके...