नोएडा, दिसम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा। कासना स्थित कंपनी से एल्युमिनियम की केबल चोरी हो गई है। प्रोडक्शन मैनेजर चंद्रभान ने दो सुरक्षाकर्मियों और एक सुपरवाइजर पर चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुरक्षाकर्मी सन्यासी और फैज खान ने सुपरवाइजर विकास के साथ मिलकर कंपनी में चोरी की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तीनों से पूछताछ के बाद चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...