नई दिल्ली, जनवरी 7 -- Bonus Share: बोनस शेयर देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। Authum Investment & Infrastructure ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। तय रिकॉर्ड डेट इसी महीने है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बोनस इश्यू के विषय में ...15 जनवरी 2026 से पहले रिकॉर्ड डेट स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार एक रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4 शेयर बोनस देने का फैसला किया गया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 13 जनवरी 2026, दिन मंगलवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। यह भी पढ़ें- 52 वीक हाई पर पहुंचा यह मल्टीबैगर स्टॉक, इस अधिग्रहण ने किया निवेशकों को गदगद4 साल पहले हो चुका है शेयरों का बंटवारा 2021 में कंपनी के शेयरो...