नई दिल्ली, जून 23 -- Stocks Market Today: आज यानी सोमवार 23 जून को जब मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही है इसके बावजूद अवंटेल लिमिटेड के शेयरों 7% से अधिक की उछाल है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि कंपनी ने DRDO और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से मिले दो नए ऑर्डरों की जानकारी दी, जिनका कुल मूल्य Rs.24.73 करोड़ है। इससे निवेशक गदगद हैं और शेयर पर अपना दांव लगा रहे हैं। सुबह के कारोबार में बीएसई पर अवंटेल का शेयर Rs.168.35 प्रति शेयर तक पहुंच गया, जो 7.15% की उछाल थी और इस साल 5 जून के बाद से सबसे तेज एक दिन में बढ़त थी। बाद में शेयर थोड़ा नीचे आकर Rs.165.25 पर ट्रेड कर रहा था, फिर भी 6.61% की बढ़त बरकरार थी। यह लगातार तीसरा दिन था, जब अवंटेल का शेयर ऊपर चढ़ा। इस साल अब तक यह शेयर 13% चढ़ा है, जबकि निफ्टी 50 की बढ़त सिर्फ 5.2% ही रही। कंपनी का कु...