नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Bondada Engineering Ltd के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी सोमवार को देखने को मिली है। निवेशकों की तरफ से हो रही खरीदारी की वजह 945.10 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर है। Bondada Engineering Ltd को यह वर्क ऑर्डर एनएलसी लिमिटेड से मिला है। बता दें, इस वर्क ऑर्डर का साइज कंपनी के मार्केट कैपिटल के 5वें हिस्से के बराबर है। कंपनी का मार्केट कैप 4154 करोड़ रुपये का है। बीएसई में Bondada Engineering Ltd के शेयर आज सोमवार को 362 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 5.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 378 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- झुनझुनवाला फैमिली के निवेश वाले शेयरों को खरीदने की सलाह दे रहे एक्सपर्ट्सक्या है वर्क ऑर्डर डीटेल्स Bondada Engineering Ltd को एनएलसी इंडिया...