नई दिल्ली, जून 24 -- शेयर बाजार में एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड (HG Infra Engineering Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी को 118 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह काम कंपनी को महाराष्ट्र से मिला है। बता दें, इससे पहले पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड से कंपनी को काम मिला था। कंपनी ने इस वर्क ऑर्डर डीटेल्स की जानकारी 11 जून को एक्सचेंज के साथ साझा किया था। बीएसई में यह स्टॉक 1049 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4.80 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1066 रुपये (सुबह 9.49 बजे तक) के लेवल पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- इस कंपनी के 'मालिक' ने बेच दिए 16.7 लाख शेयर, कीमतों में आई गिरावट2018 से डिविडेंड दे रही है कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर 31 अगस्त 2018 को एक्स-डिविड...