नई दिल्ली, अगस्त 19 -- एसपीएमएल इंफ्रा लिमिटेड (SPML Infra Ltd) के शेयरों में आज मंगलवार को फिर से तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आज 19 अगस्त को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। इससे पहले सोमवार को कंपनी का शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुआ था। बता दें, SPML Infra Ltd के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह 1073 करोड़ रुपये का नया कॉन्ट्रैक्ट मिलना है। कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट, मध्यप्रदेश के इंदौर में मिला है।क्या कुछ काम है? SPML Infra Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें यह नया वर्क ऑर्डर इंदौर नगर निगम से मिला है। यह वर्क ऑर्डर कंपनी को AMRUT 2.0 प्रोजेक्ट के तहत मिला है। इस वर्क ऑर्डर में 10 सालों के लिए ऑपरेशन और मेंटनेंस की जिम्मेदारी कंपनी के पास ही रहेगी। इस प्रोजेक्ट में वाटर ट्रीटमेंट प्लां...