नई दिल्ली, जून 10 -- Protean eGov Technologies के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह नया वर्क ऑर्डर को माना जा रहा है। सोमवार को बाजार के बंद होने के बाद कंपनी ने इस वर्क ऑर्डर की जानकारी शेयर बाजारों के साथ साझा किया है।1000 रुपये के पार पहुंच गया शेयर बीएसई में Protean eGov Technologies के शेयरों का भाव 990.05 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का भाव 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1009 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- 18000% रिटर्न दे चुका है स्टॉक, DRDO से मिला कंपनी को लाइसेंसबीमा सुगम से मिला है कंपनी को काम 9 जून 2025 को बाजार के बंद होने के बाद Protean eGov Technologies ने बताया कि बीमा सुगम इंडिय...