नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Multibagger Stock: शेयर बाजारों में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनी ए-1 लिमिटेड (A-1 Ltd) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयर 2433.10 रुपये इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। बता दें, यह लगातार 7वां कारोबारी सत्र था जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।25000 मैट्रिक टन इंडस्ट्रीयल यूरिया का ऑर्डर ए-1 लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने साई बाबा पॉलीमर टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट से 25000 मैट्रिक टन इंडस्ट्रियल यूरिया (ऑटोमोबाइल ग्रेड) का सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 127.50 करोड़ रुपये (बिना जीएसटी के) है। 18 प्रतिशत जीएसटी...