लोहरदगा, जून 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेरेंगहातू तोड़ार स्थित महेंद्रा ट्रैक्टर स्टॉक यार्ड से ट्रैक्टर चोरी होने के मामले का पुलिस ने चौंकानेवाला खुलासा किया है। 20 मई को चोरी हुए ट्रैक्टर का चेसिस कंपनी के स्टाक यार्ड में ही मिला है। कंपनी के अधिकृत पार्टनर लोहरदगा निवासी स्व विनोद खत्री के पुत्र रविन्द्र खत्री द्वारा ट्रैक्टर चोरी होने की बात बताते हुए सेन्हा थाना में अर्जी लगा कर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसपर थाना प्रभारी ने एक जून को सेन्हा थाना कांड संख्या 58/25 दर्ज कर लगातार अनुसंधान किया। 12 जून को पुलिस को सफलता तब मिली जब आवेदन में दर्ज ट्रैक्टर का इंजि नम्बर और चेसिस नम्बर के आधार पर स्टॉक यार्ड में पुलिस द्वारा मिलान किया गया। उक्त ट्रैक्टर को स्टॉक रूम में ही पाया गया। पुलिस इस ट्रैक्टर ...