नई दिल्ली, मई 29 -- निसान इंडिया के लिए भारतीय बाजार में मैग्नाइट सबसे पॉपुलर को लंबी इंनिग्स वाली कार रही है। कंपनी ने 2020 में लॉन्च होने के बाद से मैग्नाइट SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बेची हैं। जापानी ऑटोमेकर के लिए मैग्नाइट एक बेहद अहम मॉडल रहा है और यह उपलब्धि इस बात का सबूत है। निसान मैग्नाइट को अक्टूबर 2024 में नया रूप दिया था। वर्तमान में सब-फोर-मीटर SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपए है। हाल ही में मैग्नाइट CNG के लॉन्च के साथ ही एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की घोषणा की है। कार को अब रेट्रोफिटेड CNG विकल्प मिलता है जो मानक कीमत से 75,000 रुपए ज्यादा है।निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के फीचर्स इसमें वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्ली...