नई दिल्ली, जून 15 -- स्मार्ट मीटरिंग कंपनी जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Genus Power Infrastructures Limited) ने शेयर बाजार में बीते कुछ सालों के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। इस कंपनी के पास 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत का वर्क ऑर्डर है। अगले 3 से 4 महीने में तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक और वेस्ट बंगाल में 27,300 करोड़ रुपये का टेंडर खुलने जा रहा है। बता दें, इस कंपनी के प्रदर्शन को लेकर 2-2 एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों पर नजर रखने वाले 2 एक्सपर्ट्स ने इसे OutPerform की रेटिंग दी है। दोनों ब्रोकर ने इस स्टॉक को BUY टैग दिया है। बता दें, इस कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी मजबूत है। यह भी पढ़ें- 800% रिटर्न देने वाले स्टॉक को 5 हिस्सों में हो रहा बंटवारा...