नई दिल्ली, मई 27 -- आज शेयर बाजार में KEC इंटरनेशनल के शेयर की कीमत सुबह के कारोबार में 7% से अधिक चढ़ गई। यह उछाल कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजे और डिविडेंड की घोषणा के बाद देखा। अगर आपके पास यह शेयर है, तो यह खबर आपके लिए और भी खास है।Q4 नतीजों में जबरदस्त उछाल मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76% बढ़कर Rs.268 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी समय Rs.152 करोड़ था। EBITDA ) भी 39% बढ़कर Rs.539 करोड़ हुआ, जबकि पिछले साल यह Rs.388 करोड़ था। मार्जिन में सुधार 6.3% से बढ़कर 7.8% हुआ। आमदनी 11.46% बढ़कर Rs.6,872 करोड़ पहुंची, जो पिछले साल Rs.6,165 करोड़ थी।ऑर्डर बुक ने बढ़ाई उम्मीदें FY25 में कंपनी को Rs.24,689 करोड़ के नए ऑर्डर मिले, जो पिछले साल से 36% अध है। FY26 में अब तक Rs.2,000 करोड़ से अधिक के ऑर्डर हासिल किए गए हैं। ...