नई दिल्ली, अगस्त 12 -- पीएन गाडगिल (PN Gadgil) के शेयरों में मंगलवार को अपर सर्किट लगा है। 10 प्रतिशत की उछाल के बाद दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 602 रुपये के लेवल पर बीएसई में पहुंच गया। बता दें, जब कंपनी का आईपीओ आया था। तब इश्यू प्राइस 480 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।कंपनी के तिमाही नतीजों से गदगद निवेशक पीएन गाडगिन के शेयरों में आज अपर सर्किट तिमाही नतीजों के सामने आने के बाद लगा है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि जून तिमाही के दौरान कुल EBITDA सालाना आधार पर 71.50 प्रतिशत बढ़ा था। इस बार यह 71.50 करोड़ रुपये रहा है। यह भी पढ़ें- बुलेट ट्रेन की तरह भाग रह है यह रेलवे स्टॉक, शेयरों में 5% की तेजीनेट प्रॉफिट हुआ दोगुना इस सोने का कारोबार करने वाली कंपी का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में इस बार 96.30 प्रत...