नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट के फ्लैट में किराये पर रहने वाले कंपनीकर्मी युवक ने मंगलवार शाम फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह मामले की सूचना मिलने पर पहुंची सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से मध्य प्रदेश के जिला मुरैना निवासी अंकित वर्मा सेक्टर-52 स्थित अरावली अपार्टमेंट के प्रथम तल के फ्लैट में किराये पर रहते थे। वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ओपी यादव ने बताया कि परिजनों ने मंगलवार शाम अंकित को कॉल की। काफी देर तक संपर्क न होने पर उन्होंने ओपी यादव से संपर्क किया, लेकिन बिना कानूनी प्रक्रिया के उन्होंने फ्लैट खुलवाने में असमर्थता जताई। परिजनों ने बुधवार सुबह दोस...